Skip to main content

उहापोह के विचार और विचारों का उहापोह


संचित धन 



रंज का नाता है दुनिया से , सिखाओ इसे प्यार से 
मगर ये फानी है तो क्या हुआ 
जीवन तो यहीं है दोनों के आकार से 
प्यार के प्रकार से और मौत के विचार से 

डर की बदबू आती है

 सब मिलेंगे उस छोर पर ,गर पार कर सके तो 

आदतें छूटती नहीं ,  इस बिगड़े हुए संसार में

 कर सको तो बनाओ कुछ ,की दिया जले निरंतर

 घरो में जहाँ है अँधेरा, मिलके मिटाओ उनको ज़रा 





गुज़रता आदमी 


भुला हुआ सा रहता है 

 किसके गाँव  में रहता हैं

कुछ ढूंढ़ता है तो क्या खोया है तेरा

 मिला मुकद्दर की दुआ से

 जिसको तू अपना नसीब कहता है


 गवां सब जायेगा यहाँ से , ख़त्म होगी तेरी दास्ताँ

 पूछो उनसे जो डटे  है , क्या खो दिया

 जो चिल्लाते है मौत को मार भगाने के 

यहाँ रोज़ नए उपाय किये जाते है

 सुनी उनकी नहीं, कभी कहानी मगर 

 अब मिले है तो बोल दो क्या है छुपाये

क्या  ज़िन्दगी भर का दर्द ले जायेगा मौत के साथ ?











सत्य वचन 



वो क्यों हँसता है  हर घडी

 उसको नहीं डर  मृत्यु से हैं

 क्या बिना मरे है मिल गया 

मोक्ष उसको इस जन्म में है

 अगर ऐसा है , तो क्यों नहीं

बन व्यापारी उस मन्त्र से, है  लूटता जग को

 बनाये इमारते कमाए सोहरते 

चिल्लाये की जीत लिया जीवन को 

आओ सब , बनो भक्त मेरे 







लुटाओ धन मुझपर

 अपनी इच्छा से मिलेगा मोक्ष तुमको भी ,

ऐसी कामना करूँगा जिए और मरे, फिर भी  मैं  न रुकूँगा

 अरे यही  तो  मन्त्र है सच्ची खुशी  

कान हो यकीन तो , पलट लो पन्ने इतिहास के

 निभा रहा हूँ पूर्वजो का कर्त्यव  मैं , 

इसमें भला क्या दोष मेरा जो लूट गए मेरे बातों पे 



 उनसे पूछो क्या धर्म उनका

 नहीं उनमे है लालसा धन और वैभव की 

नहीं डरते वो अपने पापों से 

उन्ही की पीड़ा दूर करता हूँ  मैं तो 

एक उनके जैसा ही   कायर हूँ  

लज़्ज़ित मगर  पहले था 

अब तो पूजने के लायक हूँ 

Popular posts from this blog

Rajkumar Rao and The Magic Of Stree We all Know, But Do not Care

Stree  Stree, The Movie The nature and review of a film I do not contemplate, but after finding excellent reviews for the film, I forgot to think about them. Watching this film in the theatre had an important reason; the actor Rajkumar. I was unhappy with myself because after watching the trailer of Bareilly ki Barfi, I thought he had also fallen into the trap of Bollywood commercial cinema. But, he surprised me. The simple answer is I had underestimated the intellect and talent of the actor RajkumarRao. Months after hearing great things about the film, I was not disappointed but elated that I was wrong. Coming to the story of the Stree, which by the way is unique and fresh, but it also leaves ample room for the sequel, which I think, Dinesh Vijan, the producer of the Stree has already announced. Forgive me, but, I always tend to jump into the past. Many a time in the past, when I happen to see the film after reading great reviews of the film, I was...

परिणाम है कर्म का

 परिणाम है कर्म का ,उदित हुआ सूर्य मेरा   सच - झूठ , सब डूब गया ,  वक़्त के साथ मेरा   है   यही सत्य तो  सही , पर गलत कुछ है नहीं    करे जन आक्रोश का तमाशा , रुक भी जाओ रात मेरी   आग के फलक के साथ नाचेगी रात मेरी ,  बस यही है सत्य मेरा , बस यही है झूठ मेरा।             कुछ कमीं नहीं थी उस जगह पर अनजाना लगता था  महीनो बीते फिर भी बेगाना सा लगता था    हूँ वहीं का निवासी ,   मौत जिसके घर की दासी   यम जिसके  घर का राजा , क्रोध जिसका  पालक है  शांति शत्रु  है उसकी , लालच उसका सेवक है   ईर्ष्या राज करती है वहां  , आलस  दिन  बीताता है  सपने धोये जाते हों   निराशा के बूंदों से , अकर्मण्यता का विश्वासी  हर पहर  तुम्हारे दुश्मनों का साथी  , असभ्य व्यव्यहार  है अपनों से   न वो मानता उनको अपना , न वो लगते है कुछ अपने से  ...

What do you think is the right time for an event to occur?

What do you think is the right time for an event to occur? Putting a question mark in the first sentence of the article, is it the right thing to do? I am not sure about it. Why? Because then you have to justify it in the coming sentences. Well, that happens in, perhaps, most of the cases, we see in the general writing. Yes, You are right about that. But, why travel in the zigzag direction, when you have to say a particular thing. Why do you use hundreds of metaphors to tell a simple fact? Is it because you want to escape the responsibility or the truth? Honestly, I do not know. Of course, You know. You just do not want to admit the facts in the open. Why would that be? Well, How would I know? But, I am sure it is the case as I have seen this happening in many other cases. How so? Are you a doctor? No, I am not. I am an observer. Oh! An Observer. What a great day to have met you so early in my life. Why do not you share some wisdom with us, but be specif...